संदेश

मार्च 5, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक साल की बच्ची के दिमाग में पलने लगा भ्रूण 🧐🤯

  अक्सर आप लोगों ने मेडिकल साइंसेज के अजीबों गरीब किस्से सुने होंगे और देखे होंगे,लेकिन इस अजीबों गरीब किस्से के बारे में हम बताने जा रहे हैं ,उसके बारे में सुनना तो दूर आपने उस चीज के बारे में सपने में भी नही सोचा होंगा। जी हैं। जी हां,आज हम एक ऐसे ही किस्से के बारे में बात करेंगे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा । यह बात हैं,चीन की ,जहा के एक न्यूरोलॉजी जर्नल में छपी इस घटना ने सभी को चौका दिया।   अक्सर चीन अपनी अजीबों गरीब चीजों के लिए जाना जाता हैं, परंतु इस बात अजीबो से भी अजीबो गरीब कुछ देखने को मिला। आपको बता दे ,इस बच्ची का जन्म एक साल पहले हुआ था । जन्म के बाद से ही बच्ची के सिर में प्रॉब्लम आना शुरू हो गई थी , बच्ची के सिर का साइज धीरे धीरे बढ़ रहा था, परंतु घरवालों ने इस बात पर इतना गोर नही किया लेकिन उन्हें क्या पता था कि बच्ची के दिमाग में भी एक नहीं जिंदगी का विकास हो रहा था।लेकिन जब सिर का साइज लगातार बाद रहा था तो घरवालों ने बच्ची को अस्पताल ले गए , जहां पर डॉक्टर के द्वारा सीटी स्कैन करने पर पता चला की बच्ची के दिमाग में एक भ्रूण मौजूद था , पहले तो डॉक्टर्स...

भारत के कुछ अजीबों गरीब डरावनी जगह 😵‍💫 जिनके बारे मैं सोचने से भी डर लगता हैं।

भारत एक ऐसी जगह हैं जहा पर हर जगह की अपनी एक अलग कहानी है,इन्ही जगहों में से कुछ जगह ऐसी हैं, जहां जानें के बारे में भी सोचकर लोगो की रूह कांप जाती हैं । आज हम ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। इनमें से कुछ जगह इस प्रकार हैं 👇👇👇😶‍🌫️ 1. रूपकुंड (RUPKUND):- भारत के डरावनी जगहों मे से एक हैं, रूपकुंड। यह डरावनी जगह उत्तराखंड में स्थित हैं।इस कुंड के पास तो रात तो दूर की बात हैं, दिन में किसी कमजोर दिन वाले के लिए जाना मतलब अपने पैरों में खुद कुल्हाड़ी मारने जैसे हैं। इस कुंड में चारो तरफ कंकाल और हड्डियां बिखरी हुई होती हैं।जो किसी भयानक दृश्य से कम नहीं होता हैं। इस जगह जाने के लिए अपने आपको पूर्णतया तैयार होकर जाना पड़ता हैं क्योंकि यहां का वातावरण कभी भी बदल जाता हैं। 2. वीर खंडेराव का किला ( khanderav ka kila)   वीर खंडेराव का किला भूतिया किलो में से एक माना जाता हैं। यह किला मध्य प्रदेश कस्बे में 2100 साल पुराना वीर खंडेराव का किला स्थित हैं।इस किले के बारे में कहा जाता हैं की यहां पर रात को घुंगुरू की आवाज आती हैं इस कारण इस किले में रात को आमजन के लिए बंद...