संदेश

जीव जगत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

48 हजार साल से बर्फ के नीचे दबा था ज़ोंबी वाइरस,वैज्ञानिकों ने दुबारा जिंदा किया ।😯🤯

वैसे तो वैज्ञानिकों के द्वारा रोज नई नई खोज होती रहती हैं ,जिससे जीवो के जीवन को  कही ना कही  सरल बनाने में मदद मिलती हैं,लेकिन वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में एक ऐसी खोज की गई हैं,जिससे जीव जगत को सुगम का तो पता नहीं परंतु जीवन में परेशानियां जरूर आ सकती हैं  हाल ही में वैज्ञानिकों ने साइबेरिया में एक ऐसे वायरस को खोजा है जो पिछले कही दशकों से बर्फ की परतों के नीचे दबा हुआ था ,और निष्क्रिय अवस्था में था ,जैसे ही वैज्ञानिकों ने वायरस को बर्फ की परतों के नीचे से हटाया यह तुरंत सक्रिय हो गया , काफी सालो से बर्फ के नीचे दबे होने पर भी ये वायरस अभी तक जिंदा था इसी कारण वैज्ञानिकों ने इस वायरस का नाम ज़ोंबी वायरस रख दिया । आपको बता दे की ये वायरस साइबेरिया के पर्माफ्रॉस्ट   से खोजा गया था ,पर्माफ्रॉस्ट मिट्टी की एक ऐसे परत होती हैं जो सदियों से बर्फ में दबी रहती हैं। हमारी पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध का 15 फीसदी हिस्सा पर्माफ्रॉस्ट हैं ,लेकिन जैसे जैसे ग्लोबिन वार्मिंग बाद रही हैं वैसे वैसे पर्माफ्रॉस्ट के क्षतिग्रस्त होने का खतरा ज्यादा बाद गया हैं इस कारण आगे चलकर और भी ...