संदेश

इम्यून कंपोमाइस्ट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

BCG(बीसीजी) टेस्ट क्या होता हैं ,क्या कैंसर के इलाज में बीसीजी का उपयोग किया जा सकता हैं।

BCG (बीसीजी):-                             बीसीजी (BCG) का पूरा नाम बेसिलस कोलमेट गुआरिन हैं ।BCG एक प्रकार का टीका होता हैं,जिसका उपयोग टीबी के इलाज के रूप में किया जाता हैं ।इसका उपयोग दवाई और इंजेक्शन दोनो रूपो में किया जाता हैं। 👉टीबी के साथ साथ बीसीजी का उपयोग कैंसर के लिए इम्यूनोथेरेपी के खिलाफ काम में लिया जाता हैं। BCG को ट्यूबरक्लोसिस नेगेटिव शिशुओं और उन  बच्चों के लिए काम में लिया जाता हैं ,जिनमे संक्रमण की संभावना प्रति वर्ष 1%से अधिक होती हैं। स्वस्थ शिशुओं को वेक्सिन के रूप में जन्म के तुरंत बाद ही बीसीजी को दिया जाता ताकि उनके शरीर में टीबी के खिलाफ प्रतिरक्षा को बढ़ाया जा सके। 👉मूत्राशय के कैंसर के इलाज के लिए भी बीसीजी वेक्सिन को इंजेक्शन के रूप में दिया जाता हैं। 👉यह वेक्सीन बेक्टिरिया के बोवाईन स्टेन पर आधारित होती हैं ।बीसीजी का लेप्रोसी के खिलाफ एक सुरक्षात्मक परभाव होता हैं।सुरक्षात्मक परभाव होने के बावजूद डॉक्टर्स के द्वारा लेप्रोसी के लिए बीसीजी का उपयोग नही किया जाता हैं...