BCG(बीसीजी) टेस्ट क्या होता हैं ,क्या कैंसर के इलाज में बीसीजी का उपयोग किया जा सकता हैं।
BCG (बीसीजी):-
बीसीजी (BCG) का पूरा नाम बेसिलस कोलमेट गुआरिन हैं।BCG एक प्रकार का टीका होता हैं,जिसका उपयोग टीबी के इलाज के रूप में किया जाता हैं ।इसका उपयोग दवाई और इंजेक्शन दोनो रूपो में किया जाता हैं।👉टीबी के साथ साथ बीसीजी का उपयोग कैंसर के लिए इम्यूनोथेरेपी के खिलाफ काम में लिया जाता हैं।
BCG को ट्यूबरक्लोसिस नेगेटिव शिशुओं और उन बच्चों के लिए काम में लिया जाता हैं ,जिनमे संक्रमण की संभावना प्रति वर्ष 1%से अधिक होती हैं।
स्वस्थ शिशुओं को वेक्सिन के रूप में जन्म के तुरंत बाद ही बीसीजी को दिया जाता ताकि उनके शरीर में टीबी के खिलाफ प्रतिरक्षा को बढ़ाया जा सके।
👉मूत्राशय के कैंसर के इलाज के लिए भी बीसीजी वेक्सिन को इंजेक्शन के रूप में दिया जाता हैं।
👉यह वेक्सीन बेक्टिरिया के बोवाईन स्टेन पर आधारित होती हैं ।बीसीजी का लेप्रोसी के खिलाफ एक सुरक्षात्मक परभाव होता हैं।सुरक्षात्मक परभाव होने के बावजूद डॉक्टर्स के द्वारा लेप्रोसी के लिए बीसीजी का उपयोग नही किया जाता हैं
👉शिशुओं के अलावा बीसीजी को लगाने से पहले सुनिश्चित करने के लिए एक ट्यूबरक्लोसिस स्किन टेस्ट करना चाहिए ।
👉रीजनल बोन इन्फेक्शन बीसीजी का ही एक रूप होता हैं लेकिन यह इम्यून कंपोमाइस्ट वाले मरीज से को गलती के भी दे दिया जाए तो। वह उसके जीवन के लिए खरतनाक साबित जो सकता हैं। इसलिए बीसीजी के मामले में उचित चिकित्सीय देखभाल की आवश्यकता होती हैं।
👉बीसीजी को HIV संक्रमित मरीज से परिरक्षित होने वाले मरीजों के सावधानी पूर्वक लगाना चाहिए । अब तक किए गए शोध के अनुसार बीसीजी वेक्सीन एचआईवी संक्रमित बच्चों के लिए सही साबित हुई हैं ,लेकिन बीसीजी एचआईवी संक्रमित वयस्को या रोग सुचक बीमारी वाले व्यक्तियों के लिए नहीं हैं।
माइक्रो बेक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस से संक्रमित व्यक्तियों के लिए भी बीसीजी का उपयोग किया जाता हैं।
बीसीजी के साइड इफेक्ट
👉1. बार बार पेशाब करने की इच्छा होना
👉2. पेशाब के दौरान दर्द होना
👉3. इंजेक्शन लगने की जगह पर लाल हो जाना
👉4. लिम्फ नोड्स में सूजन हो जाना
👉5. उल्टी आना
👉6. बुखार आना
ध्यान में रखने योग्य
👉इस इंजेक्शन के साथ शराब का सेवन नहीं कर सकते परंतु दवा के साथ शराब का सेवन कर सकते हैं(डॉक्टर की सलाह अनिवार्य हैं )
👇👇👇👇👇👇
( Note 🚫 यहां दी गई सभी जानकारी हमारे शोध और एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार हैं , कृपया बिना डॉक्टर्स की परामर्श के इस दवा का सेवन न की🚫)
टिप्पणियाँ