भारत के कुछ डरावनी जगह (most hounted places in India part -2)
महाराष्ट्र के लातूर जिले में स्थित हरंगुल गांव। इस गांव के बारे में एक बहुत ही भयानक मिथ्य हैं,जिसके बारे में सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे। यहां से 15वी सदी में काले जादू से डायन बनने की परंपरा शुरू हुई थी, आज भी यह गांव डायन के डर से रात को बाहर जाने से देता हैं। यहीं नहीं रात के समय यहां कोई भी व्यक्ति पेड़ के आस पास या पेड़ के नीचे nhi सोते हैं
यहां के लोग आज भी पेड़ में किसी भी प्रकार की नुकीली चीज नही ठोकते हैं ,उनका मानना हैं की ऐसा करने से डायन को गुस्सा आ जाता हैं और वो एक एक करके यहां के लोगो को मारने लगती हैं।
2.किराडू का मंदिर
यह मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित हैं । यह जगह राजस्थान के प्रसिद्ध भयानक जगह में से एक हैं जहा कोई नहीं जाना चाहते। इसे राजस्थान का खुराहो भी कहते हैं । इस मंदिर के बारे में यह कहा जाता हैं की एक साधु के श्राप के कारण यह गांव उजड़ने लगा था, यहां के लोग धीरे धीरे मरने लगे थे,इस कारण साधु के श्राप के डर के कारण यहां के लोगो ने एक ही रात में पुरागंव खाली हो गया । इस गांव के बारे में कहा जाता है की था यहां पर आज भी उस साधु और यहां मरने वाले लोगो की आत्मा घूमती रहती हैं ।इसी कारण यहां पर अंधेरे होने के बाद इस स्थान को आमजन के लिए बंद कर दिया जाता हैं।
लोगो का मानना है। की जो भी इंसान रात को यहां रुकते हैं वह या तो सुबह तक मर जाते हैं ये पत्थर के बन जाते हैं । इसीलिए यहां रात को कोई नहीं जाता हैं।
3. दार्जिलिंग का हिल स्टेशन (कुर्सियांग)
अंग्रेजी में क्रास का मतलब हैं शाप
इसी कारण इस जगह का नाम कुर्सियांग पड़ा ,जिसका मतलब हैं "शापित जगह"
इस स्टेशन के बारे में कहा जाता हैं की यहां की घाटी में एक सिर कटा हुआ आदमी घूमता हैं। उसका खोप इतना हैं की यहां के लोग यह मानते हैं की रात के समय दाऊ
के जंगलों में जाना मतलब मौत को खुद गले लगाना हैं। लोग रात के समय इस रास्ते से गुजरते भी नहीं हैं। यहां के लोग अपना सारा काम सूर्यास्त से पहले ही पूरा करके अपने अपने घरों में चले जाते हैं।
दार्जिलिंग में इसी जगह के अलावा और भी कही जगह हैं जो भूतिया मानी जाती हैं।
4. भानगढ़ का किला
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित इस किले के बारे में हर कोई जानता हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक सब को इस
किले के रहस्य के बारे में हर कोई जानता हैं इसी कारण यह टॉप भूतिया जगहों मे शामिल हैं । यहां के स्थानीय लोग इस किले को प्रेत बाधित बताते हैं तो कुछ लोग इस किले को तांत्रिक द्वारा शापित मानते हैं ।
भारत सरकार के पुरातत्व विभाग के द्वारा इस किले को रात के समय आम लोगो के लिए बंद कर दिया जाता हैं। यहां के लोग बताते हैं की यहां पर रात के समय पायल की आवाज आती हैं और रात को किले की दीवारों पर किसी के भागने की परछाई नजर आती हैं। इसी डर के कारण यह किला रात के समय एकदम सुनसान हो जाता हैं एक परिंदा भी इसके पास नही जाता हैं ।
इस किले के ऊपर तो कही बॉलीवुड की फिल्म भी बन चुकी हैं जिनको देखने में ही रूह कांप जाती हैं तो असलियत में तो इसके बारे में बया करना भी मुश्किल हैं।
5. नाहरगढ़ का किला
यह किला जयपुर के पास अरावली पहाड़ियों के किनारे स्थित हैं। यह जगह राजस्थान की प्रमुख जगह में से एक माना जाता हैं ।इस किले की खूबसूरती को देखते हुए आप मंत्रमुग्ध हो जाओगे ,लेकिन इस खूबसूरती के अलावा इस किले के बारे में एक भयानक इतिहास भी हैं
टिप्पणियाँ