भारत के कुछ अजीबों गरीब डरावनी जगह 😵💫 जिनके बारे मैं सोचने से भी डर लगता हैं।
भारत एक ऐसी जगह हैं जहा पर हर जगह की अपनी एक अलग कहानी है,इन्ही जगहों में से कुछ जगह ऐसी हैं, जहां जानें के बारे में भी सोचकर लोगो की रूह कांप जाती हैं । आज हम ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।
यह किला उत्तर प्रदेश में स्थित एक भूतिया किला हैं इस किले के बारे में कहा जाता हैं की इस किले में रात के समय कोई नहीं जाता हैं क्योंकि लोकल लोगो के अनुसार यह रात को आज भी एक खूबसूरत नर्तकी पद्मावती के पायलो की आवाज गूंजती रहती हैं । कहा जाता हैं की यह पर पर रानी पद्मावती रात को पूरे किले में नाचती घूमती हैं जिससे चारो तरफ पायल की आवाज गूंजती हैं जिसके कारण आमजन रात को यह जाने से डरते हैं।
यह गांव जैसलमेर से करीब 18 km दूर स्थित शापित गांव हैं कुलधरा । यह गांव 1825 से विरान पड़ा हैं।
इनमें से कुछ जगह इस प्रकार हैं 👇👇👇😶🌫️
1. रूपकुंड (RUPKUND):-
भारत के डरावनी जगहों मे से एक हैं, रूपकुंड। यह डरावनी जगह उत्तराखंड में स्थित हैं।इस कुंड के पास तो रात तो दूर की बात हैं, दिन में किसी कमजोर दिन वाले के लिए जाना मतलब अपने पैरों में खुद कुल्हाड़ी मारने जैसे हैं। इस कुंड में चारो तरफ कंकाल और हड्डियां बिखरी हुई होती हैं।जो किसी भयानक दृश्य से कम नहीं होता हैं। इस जगह जाने के लिए अपने आपको पूर्णतया तैयार होकर जाना पड़ता हैं क्योंकि यहां का वातावरण कभी भी बदल जाता हैं।
2. वीर खंडेराव का किला ( khanderav ka kila)
वीर खंडेराव का किला भूतिया किलो में से एक माना जाता हैं। यह किला मध्य प्रदेश कस्बे में 2100 साल पुराना वीर खंडेराव का किला स्थित हैं।इस किले के बारे में कहा जाता हैं की यहां पर रात को घुंगुरू की आवाज आती हैं इस कारण इस किले में रात को आमजन के लिए बंद कर दिया जाता हैं। इस किले के बारे में लोकल लोगो का कहना हैं की यहां पर आज भी राजा खंडेराव की सभा लगती हैं। इस कारण यह के लोग शाम होने के बाद कोई आता जाता नहीं हैं।
3. कालिंजर का किला (kalinjar ka kila)
4. मथुरा का निधिवन(madhura ka nidhivan):-
मथुरा का निधिवन के बारे में कहा जाता हैं ,की यहाँ आज भी भगवान श्री कृष्ण और देवी राधा के साथ गोपियों के संग रास रचाते हैं।
इसलिए शाम होते ही इस वन को आम जन के लिए बंद कर दिया जाता हैं और लोगो का आना जाना बंद कर दिया जाता हैं
5.असम की जतिंगा वैली (assam ki jatinga। Velli)
इस स्थान के बारे में किसी को भी कोई रहस्य पता नही हैं। आज तक इस जगह के बारे में कोई पता नहीं लगाया गया हैं की आखिर इस जगह के बारे में का क्या रहस्य हैं, क्युकी यहां अंधेरी रातों में पक्षी आकर अपने आप आत्म हत्या करते हैं। आपको चारो तरफ यहां पर मरे हुए पक्षी पड़े हुए मिल जायेंगे।
6. कुलधारा गांव (kuldhara ganv)
इस गांव के बारे में कहा जाता हैं की यह गांव पालीवाल
ब्राह्मण के श्राप के कारण विरान पड़ा हैं । उन्होंने श्राप दिया था की यह गांव दुबारा कभी बस नहीं पाएगा बस तभी से यह गांव विरान पड़ा हैं । यहा के लोगो का मानना हैं की इस गांव में आज भी भूत प्रेत का साया हैं जो कोई भी रात को इस गांव में रुकता हैं उसकी मौत हो जाती हैं और यहां पर रात को भूत प्रेत की अजीब अजीब आवाजे आती हैं ।
टिप्पणियाँ