संदेश

murder case लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

THE UNSOLVED MYSTERIES MURDERED CASE 🤔🤔( आरुषि - हेमराज हत्याकांड)

चित्र
आप सभी ने आरुषि - हेमराज हत्याकांड के बारे में तो सुना ही होगा ,ये हत्याकांड आज तक का सबसे मिस्टीरियस और रहस्यम  हत्याकांड में से एक हैं, जिसको आज तक कोई सुलझा नहीं पाया हैं👇👇   आज हम बात करेंगे एक ऐसे मर्डर केस के बारे में जिसे आज तक की सबसे अनसुलझी हत्याकांड में से एक माना जाते हैं। आप सभी लोगो ने आरुषि हेमराज हत्याकांड के बारे में तो सुना ही होगा ,जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। ये बात हैं 15 मई 2008 की नोएडा के सेक्टर 25 के जलवायु अपार्टमेंट के मकान नंबर L-32 की । ये मकान वहा रहने वाले राजेश तलवार और नूपुर तलवार का था ।पेशे से राजेश तलवार एक डेंटिस्ट थे और इस वक्त वो फोर्टीज हॉस्पिटल में काम करते थे यही नहीं उनका खुद का भी क्लिनिक था जिसपर वो काम करते थे।राजेश और नूपुर के एक 14 साल की लडकी भी थी जिसका नाम आरुषि तलवार था । इन तीन लोगो के अलावा भी उनके मकान में एक और रहता था जिसका नाम था हेमराज , हेमराज उनका नौकर था ,जो की नेपाल से ताल्लुक रखता था । अभी थोड़े दिन पहले ही राजेश ने उसे काम पर रखा था। उ...