संदेश

मार्च 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हीमोस्टेसिस क्या होता हैं 🤔🤔🤔

एक ऐसी प्रक्रिया जो जितनी आवश्यक हैं वह उतनी ही घातक भी हैं जी हां हम बात कर रहे हीमोस्टेसिस के बारे में👇👇👇👇👇✍️✍️✍️  हेमोस्टेटिस एक ऐसी प्रक्रिया हैं जिसके अंतर्गत हम क्षतिग्रस्त रक्त वाहिकाओं से निकलने वाले रक्त के प्रवाह को कम कैसे करते हैं उसके बारे में अध्ययन करते हैं    ये कब होता हैं। हेमोस्टेसिस तब होते हैं जबरक्त शरीर या रक्त वाहिकाओं के बाहर मौजूद होता हैं यह खून के बहने या खून की कमी को रोकने के लिए शरीर की सहज प्रक्रिया हैं। हेमोस्टेसिस एक सरल प्रक्रिया हैं जो की हमारे शरीर में मुख्यत: तीन चरण में पूरी होती हैं।जिसके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। प्रथम चरण में रक्त वाहिकाओं से रक्त कम मात्रा ने बाहर निकलता हैं इस चरण को सवन्हानी ऐठन कहते हैं। दूसरा चरण हैं, प्लेटलेट प्लग गठन यानी प्लेटलेट्स एक्टिव होकर एक दूसरे से चिपकने लगते हैं। और जहा से रक्त निकल रहा हैं वहा पर एक दीवार नुमा संरचना बना लेते हैं। तीसरा और अंतिम चरण हैं रक्त का थक्का बनना, इसके अंतर्गत प्लेटलेट्स प्लग को आपस में फैबरीन थ्रेड्स के साथ  मजबूत करता हैं, ताकि कही से खून ब...

क्या एक बार मरने के बाद इंसान दुबारा वापस आ सकता हैं 🥺😱

क्या ये संभव हैं की कोई इंसान एक बार मरने के बाद दुबारा वापस आ सकता हैं।आज हम बात करने वाले उत्तर प्रदेश के एक ऐसे ही विचित्र मामले के बारे में जिसके बारे में आप लोगो ने कभी कल्पना भी नहीं किया होगा ।  जी हां हम बात कर रहे हैं अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में घटित हुई इस घटना के बारे में जिस पर शायद कोई यकीन नहीं कर पाएगा । दरसल बात हैं हैं की अभी बीते कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश में के हतरा शहर के हंगला गांव में बीते कुछ दिनों पहले ही एक 18 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया था ,जिसका इलाज कराने के लिए उसके परिजनों ने उसको वही पास ने सरकारी हॉस्पिटल ने एडमिट कराया लेकिन वहा पर जांच करने के बाद वहां की मेडिकल टीम ने लड़के को मृत घोषित कर दिया था। और बॉडी को वहा से ले जाने के लिए बोल दिया ,लेकिन मां की ममता के आगे किसकी चलती हैं । डॉक्टर के कहने के बावजूद उनके परिजनों ने बॉडी को वहा के लोकल पुजारियों, और बाबाओं के पास लेकर गए,इस उम्मीद में की कही उनका बेटा वापस आ जाए ,लेकिन जब वहां से भी वही निराशा उनके हाथ लगी तो इन लोगो ने भी अब उसको मृत मान लिया था ,पूरी नियमो के दायरे में उन लोगो...

कोन है अमृत पाल सिंह जिसके पीछे पूरे पंजाब की पुलिस लगी हुई हैं 🤔🤔

आखिर कोन है ये अमृत पाल जिसकी वजह से पंजाब पुलिस की रातों की नींद और जीवन का सुख चैन सब छीन गया हैं। आइए आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताते हैं जिसने पूरी पंजाब की पुलिस की नाक में दम कर रखा हैं। वह आदमी और कोई नहीं अमृतसर का रहने वाला अमृत पाल हैं, जितना  सीधा इसका नाम हैं उतने से ज्यादा  भयानक उसके  कारनामे हैं।    अमृतपाल अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला हैं । उसने 12 वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के ही स्कूल से पूरी करी है,उसके बाद उसने आगे की पढ़ाई छोड़ दी । और आज कल के सोशल मीडिया के जमाने में जहा हर किसी को मशहूर होना होता हैं और इसी मशहूर होने की इस रेस में वह कुछ भी कर सकते हैं । अमृत पाल वैसे तो 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी करते ही दुबई चला गया था , जहा पर उसने अपना ट्रांसपोर्ट का ।बिजनेस शुरू किया था ,लेकिन सितंबर 2022 में ही वह ना जाने क्या सोचकर दुबई से अपना पूरा बिजनेस समेटकर इंडिया आ गया । और यहां पर"वारिस पंजाब दे" नाम के संगठन के साथ जुड़ गया । अमरतपाल  अपने आप को खालिस्तानी आतंकी का अनुयाई बताता हैं,वह अपना हुलिया भी उसी की तरह ब...

राजस्थान की एक ऐसी जगह जिसको भूतो के द्वारा बनाया गया था😱☠️☠️👹

  चांद बावडी (chand bavdi)   भारत का राजस्थान राज्य अपने अंदर इतनी विविधता लिए हुए हैं की कोई इंसान इसके बारे में कितना ही जान ले लेकिन वह अधूरा ही रहता हैं। लेकिन इन्ही सुंदरता को देखते देखते हम यहां के डरावने रहस्यों को नजरंदाज नहीं कर सकते।आज हम उन्हीं रहस्यों में से एक रहस्य के बारे में पता करेंगे। जी हां,आज हम बात कर रहे है राजस्थान के नायाब नमूना की जिसका नाम हैं चांद बावड़ी।   यह बावड़ी इतनी विचित्र हैं कि आपकी आंखे भी एक बार तो धोखा खा सकती है। आपके सामने रास्ते होते हुए भी आप भटक सकते हैं। यह चांद बावड़ी राजस्थान के दोसा जिले के बांदीकुई में आभानेरी गांव चांद बावड़ी एक भूतिया जगह हैं इस जगह के बारे में लोगो का कहना हैं कि यह बावड़ी पूरे चांद की रात को भूतो के द्वारा एक रात में बनाई गई थी। इसी लिए इसका नाम चांद बावड़ी पड़ा था । लेकिन आपको बता दे की यह जगह इतनी भव्य और अदभुत हैं किआज के समय में ऐसे कलाकृति बनाना अमूमन नामुमकिन हैं । इतनी विशाल इस चांद बावड़ी में चढ़ने और उतरने के लिए अलग अलग 3500 से भी ज्यादा सीढ़ीया हैं ।सारा खेल इन्ही सीढ़ीयो का ही तो हैं,जैसे जै...