राजस्थान की एक ऐसी जगह जिसको भूतो के द्वारा बनाया गया था😱☠️☠️👹
चांद बावडी (chand bavdi)
यह बावड़ी इतनी विचित्र हैं कि आपकी आंखे भी एक बार तो धोखा खा सकती है। आपके सामने रास्ते होते हुए भी आप भटक सकते हैं।
लोगों का मानना हैं की इस बावड़ी में एक भूत रहता हैं जो लोगो को उपर आने भी देता हैं ,इसके विपरित वैज्ञानिक तत्ये यह हैं की इस बावड़ी की कलाकृति ऐसे है की यह आपकी आंखों को मोहित कर लेती हैं यह आपको भ्रमित कर देती हैं इस कारण यहा चडने पर आपको पता नही चलता की आप कहा जा रहे हैं।
भारत का राजस्थान राज्य अपने अंदर इतनी विविधता लिए हुए हैं की कोई इंसान इसके बारे में कितना ही जान ले लेकिन वह अधूरा ही रहता हैं। लेकिन इन्ही सुंदरता को देखते देखते हम यहां के डरावने रहस्यों को नजरंदाज नहीं कर सकते।आज हम उन्हीं रहस्यों में से एक रहस्य के बारे में पता करेंगे। जी हां,आज हम बात कर रहे है राजस्थान के नायाब नमूना की जिसका नाम हैं चांद बावड़ी।
यह चांद बावड़ी राजस्थान के दोसा जिले के बांदीकुई में आभानेरी गांव चांद बावड़ी एक भूतिया जगह हैं
इस जगह के बारे में लोगो का कहना हैं कि यह बावड़ी पूरे चांद की रात को भूतो के द्वारा एक रात में बनाई गई थी। इसी लिए इसका नाम चांद बावड़ी पड़ा था ।
लेकिन आपको बता दे की यह जगह इतनी भव्य और अदभुत हैं किआज के समय में ऐसे कलाकृति बनाना अमूमन नामुमकिन हैं ।
इतनी विशाल इस चांद बावड़ी में चढ़ने और उतरने के लिए अलग अलग 3500 से भी ज्यादा सीढ़ीया हैं ।सारा खेल इन्ही सीढ़ीयो का ही तो हैं,जैसे जैसे आप इन सीडियो से नीचे की तरफ जाते जायेंगे वैसे वैसे आपको अजीब सा कुछ महसूस होने लगेगा। आपको ऐसा लगेगा जैसे आपके अलावा भी कोई और वहां पर कोई और भी मौजूद हैं, यही नहीं यहां आने वाले पार्ट्यको ने अजीब अजीब हरकते होते हुए देखा हैं। इन सीढ़ीयो से आपको ऊपर आने में बहुत मुस्किल होता हैं
टिप्पणियाँ