क्या एक बार मरने के बाद इंसान दुबारा वापस आ सकता हैं 🥺😱


क्या ये संभव हैं की कोई इंसान एक बार मरने के बाद दुबारा वापस आ सकता हैं।आज हम बात करने वाले उत्तर प्रदेश के एक ऐसे ही विचित्र मामले के बारे में जिसके बारे में आप लोगो ने कभी कल्पना भी नहीं किया होगा ।  जी हां हम बात कर रहे हैं अभी हाल ही में

उत्तर प्रदेश में घटित हुई इस घटना के बारे में जिस पर शायद कोई यकीन नहीं कर पाएगा । दरसल बात हैं हैं की अभी बीते कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश में के हतरा शहर के हंगला गांव में बीते कुछ दिनों पहले ही एक 18 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया था ,जिसका इलाज कराने के लिए उसके परिजनों ने उसको वही पास ने सरकारी हॉस्पिटल ने एडमिट कराया लेकिन वहा पर जांच करने के बाद वहां की मेडिकल टीम ने लड़के को मृत घोषित कर दिया था। और बॉडी को वहा से ले जाने के लिए बोल दिया ,लेकिन मां की ममता के आगे किसकी चलती हैं । डॉक्टर के कहने के बावजूद उनके परिजनों ने बॉडी को वहा के लोकल पुजारियों, और बाबाओं के पास लेकर गए,इस उम्मीद में की कही उनका बेटा वापस आ जाए ,लेकिन जब वहां से भी वही निराशा उनके हाथ लगी तो इन लोगो ने भी अब उसको मृत मान लिया था ,पूरी नियमो के दायरे में उन लोगो ने उस बॉडी को पास ही के एक पोखर में कब्र बनाकर वहा दफना

दिया । लेकिन असली बात तो अब शुरू होती हैं  दफन करने के कुछ ही दिनों के बाद उसकी मां और अन्य 12 परिवार जनों को अजीब अजीब से सपने आने लगे ।उनको सपने में अपना वही मृत लड़का नजर आने लगा और इन लोगो से कहने लगा की ,मां अभी में जिंदा हूं तुम लोगो ने मुझे जिंदा ही कब्र में क्यू दफना दिया ।अब ये शब्द सुनकर अच्छे अच्छे की हालत खराब हो जाती हैं । एक बार तो उन्होंने इस बात को यह सोचकर नजर अंदाज कर दिया की हो सकता हैं ये सब उसकी

अचानक मौत के सदमे की वजह से हो रहा हो या फिर उनका भ्रम हो ।लेकिन जब बात उनके कंट्रोल से बाहर हो गई तो उन्होंने यह तय किया किया की वह दुबारा से कब्र को खोदकर चेक करेंगे की कहीं उनका लड़का सच में तो जिंदा नहीं हैं।इसके लिए उन्होंने प्रशासन से अपील की , प्रशासन ने बात को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रशासन की निगरानी में दुबारा से लड़के की कब्र को खोदना शुरू किया ।हालांकि नतीजा क्या होने वाला था
इसका अंदाजा सभी को पता था ।लेकिन जब कब्र को खोला गया तो पाया कि बॉडी पूरी तरफ से सड़कर गल चुकी थी और लड़का मृत पाया गया था ।एक मां के लिए ये कितना कठिन समय होगा ये सोचने से भी डर लगता हैं की उसको अपने ही बेटे का मृत चेहरा दो बार देखना

पड़ा 🥺
आखिर में सब कुछ जांच करने के बाद बॉडी को दुबारा दफन कर दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत की ऐसी झील 🌊जहा मछलियों 🌊से भी ज्यादा मानव कंकाल मिलते हैं🤔☠️☠️

भारत के कुछ डरावनी जगह (most hounted places in India part -2)

48 हजार साल से बर्फ के नीचे दबा था ज़ोंबी वाइरस,वैज्ञानिकों ने दुबारा जिंदा किया ।😯🤯

BCG(बीसीजी) टेस्ट क्या होता हैं ,क्या कैंसर के इलाज में बीसीजी का उपयोग किया जा सकता हैं।

मिलर का प्रयोग

कोन है अमृत पाल सिंह जिसके पीछे पूरे पंजाब की पुलिस लगी हुई हैं 🤔🤔

भारत के कुछ अजीबों गरीब डरावनी जगह 😵‍💫 जिनके बारे मैं सोचने से भी डर लगता हैं।