आखिर कोन है ये अमृत पाल जिसकी वजह से पंजाब पुलिस की रातों की नींद और जीवन का सुख चैन सब छीन गया हैं। आइए आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताते हैं जिसने पूरी पंजाब की पुलिस की नाक में दम कर रखा हैं। वह आदमी और कोई नहीं अमृतसर का रहने वाला अमृत पाल हैं, जितना सीधा इसका नाम हैं उतने से ज्यादा भयानक उसके कारनामे हैं।
अमृतपाल अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला हैं । उसने 12 वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के ही स्कूल से पूरी करी है,उसके बाद उसने आगे की पढ़ाई छोड़ दी । और आज कल के सोशल मीडिया के जमाने में जहा हर किसी को मशहूर होना होता हैं और इसी मशहूर होने की इस रेस में वह कुछ भी कर सकते हैं । अमृत पाल वैसे तो 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी करते ही दुबई चला गया था , जहा पर उसने अपना ट्रांसपोर्ट का ।बिजनेस शुरू किया था ,लेकिन सितंबर 2022 में ही वह ना जाने क्या सोचकर दुबई से अपना पूरा बिजनेस समेटकर इंडिया आ गया । और यहां पर"वारिस पंजाब दे" नाम के संगठन के साथ जुड़ गया । अमरतपाल अपने आप को खालिस्तानी आतंकी का अनुयाई बताता हैं,वह अपना हुलिया भी उसी की तरह बनाए हैं। अपने
आप को आतंकी को का अनुयाई बताने वाले इस आदमी ने उसके बारे में जो भी जानकारी इकट्ठा किया वह जानकारी सारी इंटरनेट पर मौजूद हैं और वही से उसने जानकारी प्राप्त किया हैं ।
अभी हाल ही में पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया हैं जिससे बचने के लिया ही अमरातपाल पुलिस से छुपकर भाग रहा हैं।
दरअसल अमरतपाल ने बीते गुरुवार को पंजाब पुलिस स्टेशन के सामने खूब हंगामा किया था हंगामा का मुख्य कारण था,उनके साथी लवप्रीत की रिहाई को लेकर ।
दरअसल पुलिस ने लवप्रीत को एक किडनैपिंग के केश में गिरफ्तार किया था ,और यही बात इन लोगो को बुरी लग रही थी ,तभी इन लोगो ने स्टेशन के सामने जाकर वहां प्रदर्शन करना शुरू कर दिया,इन सभी लोगो के पास ,
बंदूके लाठी और तलवारे थी । इनका हंगामा इतना ज्यादा हो गया था की पुलिस को भी इनके सामने घुटने रखने पड़े वो भी लवप्रीत की रिहाई के लिए मजबूर होना पड़ा ।
लवप्रीत अपने ही गांव में अपनी एक प्राइवेट आर्मी तैयार कर रहा था , वही वह उनके हथियार चलाने का परीक्षण भी देता था ।
अभी भी पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई हैं।
टिप्पणियाँ