ब्रायोफाइट्स
ब्रयोफाइट्स असंवनिय स्थलीय पादप है,जो नम आवसो में पाए जाते है, जिनमें बहुकोशिकिए द्विगुणित बिजाणुदभिद स्वतंत्र बहुकोशिकीय अगुणित युग्मोदभिद पर परजीवी के रूप में रहता हैं। ब्रायोफाइट्स के अंतर्गत विभिन्न मोसेस तथा लीवर वर्ट आते हैं जो सामान्यत: पहाड़ों में नम , छायादार स्थानों पर उगते हैं। ब्रायोफाइट्स के प्रमुख लक्षण 1.ये मुख्यत: नम , आद्र एवं छायादार स्थानो पर पाए जाते हैं। 2.पादप चोट होते हैं। ये कभी कभार ज्यादा बड़े हो जाते हैं। 3.इन्हे जगत का उभयचर कहा जाता हैं क्योकी येे पादप स्थल पर रह सकते हैं लेकिन जनन के लिए जल पर निर्भर रहते हैं। 4. ब्रायो फाइट्स का पादप काय शेवालो की अपेक्षा अधिक भिन्नित होता हैं।यह थेल्सनुमा तथा श्यान या ऊर्ध्व है सकता हैं।इनमें जड़ ,तने तथा पत्तियों का अभाव होता हैं लेकिन जड़ - सम, पत्ती- सम एवं तना- सम संरचना पाई जाती हैं। पादप काय आधार जड़ समान संरचना से जुड़ा रहता है,जो मुलाभास होता हैं। मुला भास एक कोशिकीय या बहु कोशिकीय हो सकता हैं। 5. सवह...