भारत के कुछ डरावनी जगह (most hounted places in India part -2)
1. हरंगुल गांव महाराष्ट्र के लातूर जिले में स्थित हरंगुल गांव। इस गांव के बारे में एक बहुत ही भयानक मिथ्य हैं,जिसके बारे में सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे। यहां से 15वी सदी में काले जादू से डायन बनने की परंपरा शुरू हुई थी, आज भी यह गांव डायन के डर से रात को बाहर जाने से देता हैं। यहीं नहीं रात के समय यहां कोई भी व्यक्ति पेड़ के आस पास या पेड़ के नीचे nhi सोते हैं यहां के लोग आज भी पेड़ में किसी भी प्रकार की नुकीली चीज नही ठोकते हैं ,उनका मानना हैं की ऐसा करने से डायन को गुस्सा आ जाता हैं और वो एक एक करके यहां के लोगो को मारने लगती हैं। 2 .किराडू का मंदिर यह मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित हैं । यह जगह राजस्थान के प्रसिद्ध भयानक जगह में से एक हैं जहा कोई नहीं जाना चाहते। इसे राजस्थान का खुराहो भी कहते हैं । इस मंदिर के बारे में यह कहा जाता हैं की एक साधु के श्राप के कारण यह गांव उजड़ने लगा था, यहां के लोग धीरे धीरे मरने लगे थे,इस कारण साधु के श्राप के डर के कारण यहां के लोगो ने एक ही रात में पुरागंव खाली हो गया । इस गांव के बारे में कहा जाता है की था यहां पर आज भी उस साधु और यह...