भारत के कुछ अजीबों गरीब डरावनी जगह 😵💫 जिनके बारे मैं सोचने से भी डर लगता हैं।
भारत एक ऐसी जगह हैं जहा पर हर जगह की अपनी एक अलग कहानी है,इन्ही जगहों में से कुछ जगह ऐसी हैं, जहां जानें के बारे में भी सोचकर लोगो की रूह कांप जाती हैं । आज हम ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। इनमें से कुछ जगह इस प्रकार हैं 👇👇👇😶🌫️ 1. रूपकुंड (RUPKUND):- भारत के डरावनी जगहों मे से एक हैं, रूपकुंड। यह डरावनी जगह उत्तराखंड में स्थित हैं।इस कुंड के पास तो रात तो दूर की बात हैं, दिन में किसी कमजोर दिन वाले के लिए जाना मतलब अपने पैरों में खुद कुल्हाड़ी मारने जैसे हैं। इस कुंड में चारो तरफ कंकाल और हड्डियां बिखरी हुई होती हैं।जो किसी भयानक दृश्य से कम नहीं होता हैं। इस जगह जाने के लिए अपने आपको पूर्णतया तैयार होकर जाना पड़ता हैं क्योंकि यहां का वातावरण कभी भी बदल जाता हैं। 2. वीर खंडेराव का किला ( khanderav ka kila) वीर खंडेराव का किला भूतिया किलो में से एक माना जाता हैं। यह किला मध्य प्रदेश कस्बे में 2100 साल पुराना वीर खंडेराव का किला स्थित हैं।इस किले के बारे में कहा जाता हैं की यहां पर रात को घुंगुरू की आवाज आती हैं इस कारण इस किले में रात को आमजन के लिए बंद...