बिंदु स्त्राव(Guttation)



 पतियो के उपातो(Margins) से जल का छोटी- छोटी बूंदों के रुप में स्त्राव(Secretion) बिंदु स्त्राव कहलाता हैं। आलू अरवी ब्रायोफिल्लम कुछ घासों आदि अनेक पोंधो की पतियो में सुबह के समय बिन्दु स्त्राव स्पष्ट दिखता है। जल की यह हानि पत्ती की शिराओं के(Vein endings) अंत पर  उपस्थित छोटे छोटे छिद्रों से होती हैं जिन्हें जल रंध्र (Hydathodes) कहते है। प्रत्येक जल रंध्र के शीर्ष पर एक छिद्र होता हैं जिसे जलछिद्र(Water pore) कहते है। इस छिद्र के चारों ओर उपस्थित कोशिकाओं में कोई गति नहीं होती अत: ये सदैव खुले रहते हैं। जल रंध्र से अंदर की ओर मरदुतक कोशिकाओं का समुह होता हैं जिसे एपिथेम (Epithem)ऊतक कहते हैं।

अंदर की ओर एपिथेम का सम्पर्क पत्ती की शिराओं की जाएलम वाहिकाओं से होता है। 
जड़ द्वारा जल का अवशोषण अधिक पर वाष्प उत्सर्जन कम होने पर जाइलम वाहिकाओं में मूल दाब(Root pressure)  उत्पन्न हो जाता है  जिससे जल जाइलम वाहिकाओं से निकलकर एपिथेम की कोशिकाओं में स्थानांतरित हो जाता हैं। अत: बिंदु स्त्राव (Guttation)  मूल दाब के कारण होता हैं।
बिंदु स्त्राव से निकलने वाला जल शुद्ध नहीं होता है, अपितु इसमें कुछ कार्बनिक पदार्थ व अकार्बनिक लवण घुले होते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत की ऐसी झील 🌊जहा मछलियों 🌊से भी ज्यादा मानव कंकाल मिलते हैं🤔☠️☠️

भारत के कुछ डरावनी जगह (most hounted places in India part -2)

क्या एक बार मरने के बाद इंसान दुबारा वापस आ सकता हैं 🥺😱

48 हजार साल से बर्फ के नीचे दबा था ज़ोंबी वाइरस,वैज्ञानिकों ने दुबारा जिंदा किया ।😯🤯

BCG(बीसीजी) टेस्ट क्या होता हैं ,क्या कैंसर के इलाज में बीसीजी का उपयोग किया जा सकता हैं।

मिलर का प्रयोग

कोन है अमृत पाल सिंह जिसके पीछे पूरे पंजाब की पुलिस लगी हुई हैं 🤔🤔

भारत के कुछ अजीबों गरीब डरावनी जगह 😵‍💫 जिनके बारे मैं सोचने से भी डर लगता हैं।