अक्सर आप लोगों ने मेडिकल साइंसेज के अजीबों गरीब किस्से सुने होंगे और देखे होंगे,लेकिन इस अजीबों गरीब किस्से के बारे में हम बताने जा रहे हैं ,उसके बारे में सुनना तो दूर आपने उस चीज के बारे में सपने में भी नही सोचा होंगा। जी हैं। जी हां,आज हम एक ऐसे ही किस्से के बारे में बात करेंगे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा । यह बात हैं,चीन की ,जहा के एक न्यूरोलॉजी जर्नल में छपी इस घटना ने सभी को चौका दिया।
अक्सर चीन अपनी अजीबों गरीब चीजों के लिए जाना जाता हैं, परंतु इस बात अजीबो से भी अजीबो गरीब कुछ देखने को मिला। आपको बता दे ,इस बच्ची का जन्म एक साल पहले हुआ था । जन्म के बाद से ही बच्ची के सिर में प्रॉब्लम आना शुरू हो गई थी , बच्ची के सिर का साइज धीरे धीरे बढ़ रहा था, परंतु घरवालों ने इस बात पर इतना गोर नही किया लेकिन उन्हें क्या पता था कि बच्ची के दिमाग में भी एक नहीं जिंदगी का विकास हो रहा था।लेकिन जब सिर का साइज लगातार बाद रहा था तो घरवालों ने बच्ची को अस्पताल ले गए , जहां पर डॉक्टर के द्वारा सीटी स्कैन करने पर पता चला की बच्ची के दिमाग में एक भ्रूण मौजूद था , पहले तो डॉक्टर्स को भी यकीन नहीं हुआ,परंतु फिर अच्छी तरह देकने पर पता चला की ये तो सही में भ्रूण हैं। इस अजन्मे भ्रूण का साइज 4 इंच तक बढ़ चुका था। यहां तक कि उसकी कमर , हड्डियां और अंगुलियों के नाखूनों का भी विकास हो चुका था।
टिप्पणियाँ