हीमोस्टेसिस क्या होता हैं 🤔🤔🤔
एक ऐसी प्रक्रिया जो जितनी आवश्यक हैं वह उतनी ही घातक भी हैं जी हां हम बात कर रहे हीमोस्टेसिस के बारे में👇👇👇👇👇✍️✍️✍️ हेमोस्टेटिस एक ऐसी प्रक्रिया हैं जिसके अंतर्गत हम क्षतिग्रस्त रक्त वाहिकाओं से निकलने वाले रक्त के प्रवाह को कम कैसे करते हैं उसके बारे में अध्ययन करते हैं ये कब होता हैं। हेमोस्टेसिस तब होते हैं जबरक्त शरीर या रक्त वाहिकाओं के बाहर मौजूद होता हैं यह खून के बहने या खून की कमी को रोकने के लिए शरीर की सहज प्रक्रिया हैं। हेमोस्टेसिस एक सरल प्रक्रिया हैं जो की हमारे शरीर में मुख्यत: तीन चरण में पूरी होती हैं।जिसके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। प्रथम चरण में रक्त वाहिकाओं से रक्त कम मात्रा ने बाहर निकलता हैं इस चरण को सवन्हानी ऐठन कहते हैं। दूसरा चरण हैं, प्लेटलेट प्लग गठन यानी प्लेटलेट्स एक्टिव होकर एक दूसरे से चिपकने लगते हैं। और जहा से रक्त निकल रहा हैं वहा पर एक दीवार नुमा संरचना बना लेते हैं। तीसरा और अंतिम चरण हैं रक्त का थक्का बनना, इसके अंतर्गत प्लेटलेट्स प्लग को आपस में फैबरीन थ्रेड्स के साथ मजबूत करता हैं, ताकि कही से खून ब...